BJP ने राहुल गांधी को PM के खिलाफ सबूत सामने लाने की दी चुनौती

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नोटबंदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है. जावडेकर ने कहा कि राहुल जी हम चाहते हैं कि आप बोलें. आपके बोलने से कांग्रेस एक्सपोज होती है, हमें फायदा होता है.  वह कहते हैं कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा, हम कहते हैं बोलो भूकंप नहीं आएगा, उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ससंद में काम न होने देने के लिए कांग्रेस और दूसरी दूसरे विपक्षी पार्टियां दोषी हैं . उन्होंने कहा कि संसद ना चलने देने को लेकर देश इनसे जवाब मांगेगा. कुछ दिनों में विपक्ष मांग करेगा कि प्रधानमंत्री एकसाथ लोकसभा और राज्यसभा दोनों में उपस्थित हों, उनके हिसाब से  ऐसा संभव भी हो सकता है. जावड़ेकर ने ये भी कहा कि लोकतंत्र में कांग्रेस की आस्था नहीं विरोध करने वाले बेनकाब हुए है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी काले धन को समझते हैं इसलिए वह काले धन को सरंक्षण दे रहे हैं.
जावडेकर ने आगे कहा कि नोटबंदी स्कीम काले धन को सफेद करने की स्कीम नहीं है बल्कि यह आय में पारदर्शिता लाने की स्कीम है. इससे आम लोगों को फायदा होगा और रही बात संसद की तो 50 दिन आप गायब रहते हैं पीएम नहीं.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि राहुल गांधी धैर्य खो चुके हैं. राहुल गांधी के पास अगर कोई जानकारी है तो वो 20 दिन पहले ही बता सकते थे, लेकिन आजतक उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है. अनंत कुमार ने कहा कि मैं उनसे एक सीधा सवाल पूछना चाहता हूं कि अभी तक वह कहां छुपे थे संसद के आखिरी दिनों में अब आप कह रहे है कि बोलने नहीं दिए जा रहा है.
राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष की बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान राहुल ने कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं कि अगर वह उन्हें बोलने देंगे तो गुब्बारा फट जाएगा. पिछले एक महीने से पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा करना चाहता है, लेकिन पीएम और सरकार नहीं चाहती कि चर्चा हो.
admin

Recent Posts

केजरीवाल के घर के सामने भाजपा ने काटा बवाल, दिल्ली पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…

5 minutes ago

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, मोहम्मद शमी की होगी वापसी!

इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…

34 minutes ago

पुत्रदा एकादशी जरूर करें ये उपाय, खुद चलकर आएगी सुख-समृद्धि, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…

38 minutes ago

युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री से Divorce की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मची खलबली

इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…

1 hour ago