नई दिल्ली : नोटबंदी के फैसले के बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार का विरोध कर रहा है. संसद के दोनों सदनों में नोटबंदी के मुद्दे पर आए दिन हंगामा हो रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने में महज तीन दिन ही बाकी रह गए हैं और आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरा.
लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी के बाद भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है.
लोकसभा में आज बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू के अरुणाचल प्रदेश के हाइड्रा प्रोजेक्ट घोटाले में शामिल होने के मुद्दे पर भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.
गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र पहले दिन से ही हंगामों से भरा हुआ रहा है. दोनों ही सदनों में नोटबंदी के मुद्दे पर रोज हंगामा हो रहा है.