नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहता हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं कि अगर वो उन्हें बोलने देंगे तो गुब्बारा फट जाएगा. पिछले एक महीने से पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा करना चाहता है, लेकिन पीएम और सरकार नहीं चाहती कि चर्चा हो. उन्होंने कहा कि हम चुनकर आए हैं और हमें सदन में बोलने की इजाजत दी जाए. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और चर्चा में हिस्सा लें. बाद में जनता फैसला कर लेगी कि कौन सच बोल रहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार की जानकारियां हैं, जो वह उन्हें सदन में रखने नहीं दे रहे हैं. ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सरकार विपक्ष को चर्चा करने से रोक रही है.