जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
J&K: One terrorist killed in an encounter with security forces in Bijbehara, Anantnag. Combing Ops underway (Visuals deferred) pic.twitter.com/ujohQypbTl
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016