Advertisement

IT का दिल्ली के होटल में छापा, 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त

केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लाखों-करोड़ों का नकद बरामद होने की बहुत सी खबरें सामने आ रही हैं. आज फिर आयकर विभाग और क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के एक होटल में छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए हैं.

Advertisement
  • December 14, 2016 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लाखों-करोड़ों का नकद बरामद होने की बहुत सी खबरें सामने आ रही हैं. आज फिर आयकर विभाग और क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के एक होटल में छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए हैं.
 
आईटी डिपार्टमेंट और क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के करोलबाग के एक होटल में छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए हैं. ये सभी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं. खबर है कि बरामद रुपये मुंबई के हवाला कारोबारी के हैं. 
 
अलग तरह से की थी पैकिंग
नोटों की पैकिंग बहुत ही स्पेशल तरीके से की गई थी. पैकिंग इस तरह से कराई गई थी ताकि एयरपोर्ट पर मौजूद स्कैनिंग मशीन भी नोटों को न पकड़ पाए.
 
5 लोग गिरफ्तार
होटल के जिस कमरे में छापा मारा गया, वहां उस वक्त 5 लोग मौजूद थे. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
 
बता दें कि 8 नवंबर को कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही आयकर विभाग काफी सख्त हो गया है. अभी तक आईटी डिपार्टमेंट ने देश भर में कई शहरों में छापा मारकर करोड़ों का नकद जब्त कर लिया है और साथ ही कई किलो का सोना भी जब्त किया जा चुका है.

Tags

Advertisement