‘स्पेशल 9’ के सीक्रेट एजेंट !

नोटबंदी को 35 दिन बीत चुके हैं. इन 35 दिनों में देश में छुपा कर रखा गया काला धन बाहर आने से ज्यादा आम आदमी की घिसाई हो गई. काला धन बाहर आने की खुशी में सरकार की इस मुहिम को पहले तो आम लोगों का पूरा समर्थन मिला पर अब हालात बदल रहे हैं. हर कोई अब परेशान हो गया है.

Advertisement
‘स्पेशल 9’ के सीक्रेट एजेंट !

Admin

  • December 13, 2016 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: नोटबंदी को 35 दिन बीत चुके हैं. इन 35 दिनों में देश में छुपा कर रखा गया काला धन बाहर आने से ज्यादा आम आदमी की घिसाई हो गई. काला धन बाहर आने की खुशी में सरकार की इस मुहिम को पहले तो आम लोगों का पूरा समर्थन मिला पर अब हालात बदल रहे हैं. हर कोई अब परेशान हो गया है. 

एटीएम और बैंक के बाहर लगने वाली कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अकाउंट में सैलेरी होने के बावजूद लोग पैसे पैसे को तरस रहे हैं. अपना ही पैसा लोगों के हाथ में नहीं मिल रहा है. 

दूसरी तरफ देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार करोड़ों के नए और पुराने नोट जब्त किए जाने की खबरें आ रही हैं. यहां आम आदमी का दम बैंकों और एटीएम की कतार में फूल रहा है और उधर रोजाना कहीं ना कहीं से गुलाबी नोटों की खेप पकड़ा रही है. पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों करोड़ के गुलाबी नोट यानी दो हजार वाले नोट बरामद किए गए हैं.
 
अब सवाल ये है कि इतनी तेजी से और इतनी बड़ी तादाद में नए नोट कैसे पकड़े जा रहे हैं? पहले कहा जा रहा था कि दो हजार के नए नोटों में ऐसे माइक्रोचिप लगे हैं जो जमाखोरों की पोल खोल रहे हैं. लेकिन माजरा कुछ और है. दरअसल नोट के जमाखोरों के पीछे लग गए हैं मोदी के मुखबिर. मोदी के इन स्पेशल-9 सीक्रेट एजेंट ने काले धनकुबेरों की नींद हराम कर दी है.
 
ये 9 मुखबिर देशभर में कैश की लेन-देन और बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर नजर बनाए हुए हैं. यही वजह है कि अब तक दिल्ली से मुंबई तक और कोलकाता से चेन्नई तक कई धनकुबेरों का काला खजाना सामने आ चुका है. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement