नई दिल्ली : नोटबंदी के मामले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आखिर क्यों बैंक ग्राहकों को 24 हजार रूपये देने में भी क्यों असमर्थ नजर आ रहे हैं?
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि अस्पतालों को पुराने नोट लेने की समय सीमा को क्यों बढ़ाया गया?
नोटबंदी को लेकर कल सरकार को सुप्रीम कोर्ट में इन सवालों का जवाब देना है.
1. नोटबंदी का फैसला RBI एक्ट 26 (2) का उल्लंघन है? जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय बोर्ड की मंजूरी से ये किया जा सकता है और किस सीरीज के नोटों को बंद किया जा सकता है.
2. नोटबंदी का 8 नवंबर और उसके बाद के नोटिफिकेशन असंवैधानिक हैं?
3. नोटबंदी संविधान के दिए समानता के अधिकार अनुच्छेद 14 और व्यापार करने की आजादी से संबंधित अनुच्छेद 19 जैसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हैं?
4. नोटबंदी के फैसले को बिना तैयारी के साथ लागू किया गया जबकि ना तो नई करेंसी का सही इंतजाम था और ना ही देश भर में कैश पहुंचाने का?
5. बैंकों और ATM से पैसा निकालने की सीमा तय करना लोगों के अधिकारों का हनन है ?
6. जिला सहकारी बैंको में पुराने नोट जमा करने और नए रुपये निकालने पर रोक सही नहीं है?
7. कोई राजनीतिक पार्टी जनहित के याचिका के तहत सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है ?