450 करोड़ के घोटाले पर AAP ने MoS रिजिजू को घेरा, मांगा इस्तीफा

अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट में 450 करोड़ के घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के बाद दिल्ली में सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी ने रिजिजू पर निशाना साधते हुए, उनका इस्तीफा मांगा है.

Advertisement
450 करोड़ के घोटाले पर AAP ने MoS रिजिजू को घेरा, मांगा इस्तीफा

Admin

  • December 13, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट में 450 करोड़ के घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के बाद दिल्ली में सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी ने रिजिजू पर निशाना साधते हुए, उनका इस्तीफा मांगा है. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आप नेता आशीष खेतान ने पीएम मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. 
 
मंत्री रिजिजू पर लगे 450 करोड़ के घोटाले के आरोपों पर बोलते हुए खेतान ने कहा कि अगर वो खुद इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए अपने मंत्रियों पर महायज्ञ करना चाहिए.
 
खेतान ने कहा कि किरण रिजिजू और उनके भाई के ऊपर एक रिपोर्ट विजलेंस ने जांच एजेंसियों को भेजी, जिसमें उनके परिवार के ऊपर 450 करोड़ के घोटाले के सबूत हैं. उन्होंने कहा कि जब विजलेंस अधिकारी ने रिपोर्ट केंद्र को भेजी तो मोदी सरकार ने किरण रिजिजू की मदद से पूरे मामले में पर्दा डालने की कोशिश की. फिलहाल आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस खबर के बाद किरण रिजिजू को अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और जांच पर उनके मंत्री पद का कोई असर न हो.
 

Tags

Advertisement