नई दिल्ली: केंद्र सरकार IIT के बाद अब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने पर विचार कर रही हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस सम्बन्ध में बयान दिया हैं.
एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को बताया कि सरकार बहुत ही जल्द जेईई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आधार कार्ड को अनिवार्य करने पर विचार रही हैं.
इस पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे सभी परीक्षाओं के लिए अनिवार्य कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से परीक्षाओं में होने वाली धांधली पर रोक लगेगी.
प्रकाश जावड़ेकर ने आगे बताया कि सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर एक नई योजना बना रही हैं. जिसके अन्तर्गत जिन परीक्षाओं का आयोजन अब तक सीबीएसई कराता था, उनके आयोजन के लिए एक नई संस्था ‘राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान’ बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले आईआईटी और एनआईटी की प्रवेश परीक्षाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया था.