Video: नवीन पटनायक के जहाज को धक्का मारकर हवाई पट्टी से हटाना पड़ा पर क्यों ?
Video: नवीन पटनायक के जहाज को धक्का मारकर हवाई पट्टी से हटाना पड़ा पर क्यों ?
राउरकेला. आम जिंदगी में आपने कई बार लोगों को गाड़ी की बैट्री डाउन होने पर धक्का लगाकर स्टार्ट करते हुए देखा होगा. पुराने स्कूटरों में ये समस्या आम तौर पर देखने को मिलती थी. कार या स्कूटर मालिक को धक्का लगाते देखना आम बात है लेकिन क्या आपने कभी प्लेन को धक्का लगाते हुए किसी […]
December 13, 2016 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राउरकेला. आम जिंदगी में आपने कई बार लोगों को गाड़ी की बैट्री डाउन होने पर धक्का लगाकर स्टार्ट करते हुए देखा होगा. पुराने स्कूटरों में ये समस्या आम तौर पर देखने को मिलती थी. कार या स्कूटर मालिक को धक्का लगाते देखना आम बात है लेकिन क्या आपने कभी प्लेन को धक्का लगाते हुए किसी को देखा है?
जरा सोचिए कैसा नजर आएगा जब प्लेन को धक्का देकर शुरू करने की जरूरत पड़े? हम आपको किसी काल्पनिक दृश्य के बारे में सोचने के लिए नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा सच में हुआ है.
मामला ओडिशा का है जहां सीएम नवीन पटनायक के विमान को धक्का देकर रनवे से हटाना पड़ा. ठीक उसी तरह जैसे ट्राफिक में खड़े किसी ट्रक या कार को लोग धक्का मारकर किनारे कर देते हैं ठीक उसी तरह प्लेन को भी धक्का मारकर किनारे किया गया.
दरअसल हुआ यूं कि राउलकेला में सीएम नवीन पटनायक का विमान किन्हीं तकनीकी कारण की वजह से बंद हो गया. उसी समय उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विमान को भी लैंड करना था. एयरपोर्ट अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे.
किसी टोचन करने वाले ट्रक की जगह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे लोगों से ही कहा गया कि वो विमान को धक्का लगाएं क्योंकि वक्त कम बचा था. फिर क्या था, विमान को धक्का लगाकर किनारे किया गया तब कहीं जाकर उपराष्ट्रपति का विमान उतर सका.