केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई दी हैं. आरोप हाइड्रल प्रॉजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार से जुड़े हैं. इस पर रिजिजू ने कहा है कि 'मेरे खिलाफ ख़बरें प्लांट की जा रही हैं.'
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू नेे हाइड्रल प्रोजेक्ट में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ ख़बरें प्लांट की जा रही हैं.’
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए रिजिजू ने कहा कि ‘ऐसी खबरें प्लांट करने वाले अगर हमारे यहां आएंगे तो जूते खाएंगे’. गौरतलब है कि हाइड्रल प्रॉजेक्ट में हुए कथित भ्रष्टाचार में रिजिजू का नाम भी कथित तौर पर शामिल है.
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक किरण रिजिजू और उनके चचेरे भाई गोबोई रिजिजू का जिक्र किया गया है. बता दें कि रिजिजू के भाई गोबोई रिजिजू अरुणाचाल में ठेकेदार हैं.
Ye jo plant kar rhe hain news,hamare yahan ayenge to joote khaynge,logon ki sewa krna corruption hai?:Kiren Rjiju on Arunachal Hydro Project pic.twitter.com/eNQWLf2ttg
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
हालांकि एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में रिजिजू ने साफ किया है कि गोबोई नाम का उनका कोई भाई नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अरुणाचल के सबसे बड़े हाइड्रल प्रॉजेक्ट्स में से एक कामेंग हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रॉजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन के चीफ विजिलेंस ऑफिसर सतीश वर्मा ने अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री रिजिजू के भाई समेत कॉर्पोरेशन के दूसरे उच्चाधिकारियों का नाम अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है.