Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस पर अरुण जेटली का पलटवार, कहा- UPA सरकार में चरम पर था भ्रष्टाचार, हुए थे बड़े घोटाले

कांग्रेस पर अरुण जेटली का पलटवार, कहा- UPA सरकार में चरम पर था भ्रष्टाचार, हुए थे बड़े घोटाले

नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है. जेटली ने कहा है कि नोटबंदी से परेशान है कांग्रेस. वित्त मंत्री ने कहा कि काला धन जमा करने वाले जल्द ही पकड़े जाएंगे.

Advertisement
  • December 13, 2016 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है. जेटली ने कहा है कि नोटबंदी से काांग्रेस परेशान है . वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि काला धन जमा करने वाले जल्द ही पकड़े जाएंगे.
 
नोटबंदी को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर था और उस दौरान कई बड़े घोटाले हुए थे. अभी कांग्रेस नोटबंदी की वजह से परेशान है इसलिए विरोध कर रही है.
 
‘कैशलेस अर्थव्यवस्था के बड़े फायदे हैं’
जेटली ने नोटबंदी के बाद सामने आए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कैशलेस अर्थव्यवस्था पर कहा कि इसके कई बड़े फायदे हैं. उन्होंने कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
 
हम डिबेट के लिए हैं तैयार
अरुण जेटली ने संसद में आए दिन हो रहे हंगामे पर कहा कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के मित्रों से मेरा निवेदन है कि हम बहस के लिए तैयार हैं. कृपया नारे न लगाएं और हमारे साथ इस कालेधन को खत्म करने की इस मुहिम में शामिल हों.’
 
जेटली ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आरोपों का जवाब देते हुए यह बात कही. गौरतलब है कि चिदंबरम ने आज नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी को खोदा पहाड़ और निकली चुहिया जैसा बता दिया था. चिदंबरम ने कहा था कि नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला है, उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की थी.  

Tags

Advertisement