लखनऊ :उत्तर प्रदेश चुनाव को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे यूपी की सियासत में गरमाहट बढ़ती जा रही है. विपक्षी पार्टी सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी जनता के सामने एक आदर्श सरकार बनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है,
प्रदेश की अखिलेश सरकार ने यूपी की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. सीएम अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है.
सातवां वेतन आयोग लागू होने से उत्तर प्रदेश में 22 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. इससे यूपी में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.
नोटबंदी पर बोले अखिलेश
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मंजूरी का ऐलान करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जो लोग 50 दिन गिनते थे, सुना है कि वे और 50 दिन गिन रहे हैं. अखिलेश ने कहा, ‘यह समस्या 50 दिन में नहीं सुधरेगी बल्कि इसको संभालने में करीब एक साल लगेगा.’
गठबंधन पर बोले अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के गठबंधन करने वाली बात पर कहा कि गठबंधन से 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. उन्होंने कहा, ‘वैसे तो हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं, लेकिन अगर कोई गठबंधन हो जाएगा तो 300 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी.’