दादरी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बैंकों के पास पैसे आ जाएं इसलिए पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला लागू किया. राहुल ने यह बात दादरी नवी अनाज मंडी में कही.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उद्योगपतियों से पैसे वापस नहीं ले सकते हैं, क्योंकि उद्योगपतियों ने ही मोदी की मार्केटिंग की है. राहुल ने कहा, ‘बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए पीएम ने नोटबंदी का फैसला लागू कर दिया ताकि लोग अपना पैसा बैंकों में जमा कर सके और बैंक चालू रहें.’
‘उद्योगपतियों से कर्ज वापस नहीं मांग सकते पीएम मोदी’
उन्होंने कहा, ‘4-5 उद्योगपतियों ने बैंकों से 8 लाख करोड़ रुपये का कर्जा ले रखा है, जिससे बैंकों के पास और कर्जा देने के लिए पैसे नहीं थे, इस वजह से नोटबंदी का फैसला लाया गया. पीएम मोदी तो उद्योगपतियों से कर्जा वापस मांग नहीं सकते क्योंकि उन्होंने ही मोदी को पीएम बनाया था. इसलिए आम जनता और ईमानदार लोगों की जेब से पैसे निकाले गए. अब 6-8 महीनों तक पैसा फंसने से बैंक चालू रहेंगे.’
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि आम जनता का पैसा बैंकों में फंसा रहे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के ईमानदार लोगों को बैंकों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि एक भी अमीर बैंक की लाइन में नहीं खड़ा है केवल गरीब ही खड़ा है.
बता दें कि 8 नवंबर को कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले का काफी विरोध किया है. उन्होंने पहले भी कहा था कि इस फैसले से केवल गरीब जनता परेशान हो रही है.