नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के फैसले को महीने से ज्यादा हो गया है. काले धन और फर्जी नोटों पर रोक लगाने के लिए उठाये गए इस कदम की समीक्षा से हट कर अगर गौर करें तो देश को एक अलग ही फायदा इस फैसले से होता दिख रहा है.
दरअसल नोटबंदी के बाद जो बड़ा बदलाव देश में देखने को मिला है वह यह कि लोगों ने कैशलेस व्यवस्था को दिल खोल कर अपनाया है और जो अभी भी इससे दूर हैं उन्हें कैशलेस होने के तरीके सिखाने के लिए सरकार ने एक नया 24X7 चैनेल लॉन्च किया है.
यह चैनल लोगों को कैशलेस पेमेंट से जुड़ी जानकारी देगा और आगे आने वाली डिजिटल क्रांति और उसके सही इस्तेमाल के बारे में सिखाएगा. इस चैनल का नाम डिजीशाला है. यह लोगों को UPI पेमेंट, USSD, आधार-इनेबल पेमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट, डेबिट- क्रेडिट कार्ड से पेमेंट आदि के बारे में जानकारी देगा और शिक्षित करेगा और इनके इस्तेमाल का तरीका समझायेग.
इस चैनल के अलावा सरकार ने www.cashlessindia.gov.in की शुरुआत भी की है. इस वेबसाइट से पब्लिक-प्राइवेट क्षेत्र में मौजूद कैशलेस के विकल्पों की जानकारी दी जाएगी. यह टीवी चैनल और वेबसाइट डीजी धन अभियान के तहत शुरू किया गया है. इसकी पहल आईटी मंत्रालय ने की है. जिसका मकसद छोटे-बड़े व्यापारियों को दिन-प्रतिदिन की लेन देन में डिजिटल पेमेंट को अपनाने के लिए प्रेरित करना है.