Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चिदंबरम ने नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा, ‘यह खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है’

चिदंबरम ने नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा, ‘यह खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है’

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. चिदंबरम ने नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला है और इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
  • December 13, 2016 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. चिदंबरम ने नोटबंदी को बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला है और इसकी जांच होनी चाहिए.
 
इतना ही नहीं उन्होंने नोटबंदी के फैसले के लिए कहा कि यह फैसला खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है. इससे कुछ भी ठीक नहीं होने वाला. चिदंबरम ने यह बात नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
 
उन्होंने लगातार हो रही छापेमारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘मुझे 2000 का नोट नहीं मिल पा रहा है तो छापेमारी में इतना नोट कैसे बरामद हो रहा है ? सरकार की कौन सी गिनती है जो कहती है कि बैंक से 24000 रुपये निकाले जा सकते हैं?’
 
‘बैंक कहता है कैश नहीं है और सरकार…’
चिदंबरम ने बैंक में खत्म होते कैश पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा, ‘बैंक कहते हैं कि कैश नहीं है, सरकार कहती है कि पर्याप्त कैश है. जिला सहकारी बैंकों में कैश न मिलना किसानों को दंड देना है.’
 
’45 करोड़ लोगों पर पड़ रही है मार’
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी की मार 45 करोड़ लोगों पर पड़ रही है, उनकी भरपाई कौन करेगा? सभी अर्थशास्त्री और जानेमाने अखबार कहते हैं कि यह सरकार का गलत कदम है.’
 
‘देश में बिजली तक नहीं’
चिदंबरम ने कहा कि अमेरिका कैशलेस नहीं हुआ है सिंगापुर नहीं हुआ है. देश में तो अभी बिजली तक नहीं है और कैशलेस होने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अमीरों को फर्क नहीं पड़ा है, इसने केवल गरीबों की कमर तोड़ दी है.
 
बता दें कि 8 नवंबर की आधी रात से कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इससे पहले भी चिदंबरम ने 2000 के नोट छापने को लेकर सवाल खड़े किए थे.

 

Tags

Advertisement