Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू की PM मोदी को सलाह- गरीबों का दुख बांटिए, उनकी हाय से कोई नहीं बच सकता

लालू की PM मोदी को सलाह- गरीबों का दुख बांटिए, उनकी हाय से कोई नहीं बच सकता

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का दुख सांझा करने की सलाह दी है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को देश के गरीबों का दुख बांटना चाहिए, उनका हाय से कोई नहीं बच सकता.

Advertisement
  • December 13, 2016 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का दुख सांझा करने की सलाह दी है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को देश के गरीबों का दुख बांटना चाहिए, उनका हाय से कोई नहीं बच सकता.
 
लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘PR निर्देशकों के सहारे देश नही चलता. अब प्रचार सुख से बाहर निकल, गरीबो का दुःख साँझा कीजये. याद रखिये, गरीबों की हाय से कोई नहीं बच सकता.’ 
 
लालू ने मोदी को चाय बेचने के नाम पर कहा है कि अगर उन्होंने गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द समझते. आरजेडी प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘तथाकथित चायवाले ने अगर गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द करीब से समझता. उल्टा इसने तो गरीबो के गले पर ही पैर रख दिया है. गरीब मर रहा है.’
 
बता दें कि लालू प्रसाद यादव कालेधन पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने मोदी के विरोध में ट्वीट कर कहा था कि उन्हें भारत की नहीं बल्कि India की चिंता है. 
 
इसके पहले भी लालू ने ट्वीट कर कहा था कि नोटबंदी के 50 दिन खत्म होने के बाद भी अगर स्थिति सामान्य नहीं होती है तो क्या पीएम मोदी इस्तीफा दे देंगे या मुंह छुपा कर घूमेंगे.

Tags

Advertisement