कर्नाटक: खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक में 93 लाख की नई करेंसी पकड़ी है. दरअसल ईडी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का काम कर रहे हैं.
यह सूचना मिलते ही ईडी के अधिकारी खुद ग्राहक बन दलालों के पास गए थे और उनसे पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने की डील की थी. डील के फाइनल होने पर ईडी ने 7 दलालों को गिरफ्तार कर लिया.
ईडी को इन दलाओं के पास 93 लाख के नए नोट बरामद हुए हैं. फिलहाल इनसे ईडी पूछताछ कर रही है. ईडी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में नए नोट इन लोगों के पास कैसे आए. ईडी को शक है कि इन लोगों के संबंध बैंक अधिकारियों से हो सकते है. बता दें कि नोटबंदी के बाद पिछले 15 दिनों में देशभर में 227 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद हुआ है.
इससे पहले तमिलनाडु के वेल्लोर में एक कार में 24 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद हुए हैं. वेल्लोर में एक कार से 12 संदूकों में 24 करोड़ रुपये की रकम जब्त की गई थी. जब्त की गई रकम में ज्यादातर 2000 के नए नोट शामिल थे. आईटी विभाग इस मामले को सुलझाने के लिए ईडी और सीबीआई की मदद ले रहा है.
इससे भी पहले भी गुरुवार को आयकर विभाग ने चेन्नई में करीब 8 जगहों पर छापा मारा था. इस पूरी छापेमारी में आईटी की टीम ने कुल 106 करोड़ रुपये बरामद किए थे. बरामद की गई रकम में से 96 करोड़ पुराने नोट और 10 करोड़ के नए नोट शामिल थे.