Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का जन्मदिन आज, केक की शोभा बढ़ाएंगे बोफोर्स तोप और अर्जुन टैंक

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का जन्मदिन आज, केक की शोभा बढ़ाएंगे बोफोर्स तोप और अर्जुन टैंक

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का आज जन्मदिन है. रक्षा मंत्री का जन्मदिन इस बार कुछ अलग तरीके से मनाया जाएगा. उनके जन्मदिन के लिए तैयार किए जाने वाले केक पर बोफोर्स तोप और अर्जुन टैंक की छोटी मूर्तियां होंगी.

Advertisement
  • December 13, 2016 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का आज जन्मदिन है. रक्षा मंत्री का जन्मदिन इस बार कुछ अलग तरीके से मनाया जाएगा. उनके जन्मदिन के लिए तैयार किए जाने वाले केक पर बोफोर्स तोप और अर्जुन टैंक की छोटी मूर्तियां होंगी.
 
हाल में भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों को मार गिराया. पर्रिकर को इसके लिए उनके जन्मदिन पर खास तरीके से  धन्यवाद दिया जाएगा. बता दें कि मनोहर पर्रिकर के रक्षामंत्री रहते ही सर्जिकल स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. बता दें कि पर्रिकर बहुत सादगी से रहने वाले नेताओं में हैं. पर्रिकर चाहते हैं कि उनका जन्मदिन इस बार भी सादगी से मनाया जाए. 
 
उनका पूरा नाम मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पर्रिकर है. यह उनका 61 वां जन्मदिन है. मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा में हुआ था. वे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और इस समय देश के रक्षा मंत्री हैं. इसके पहले वे दो बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पहले वे 2000 से 2005 तक और फिर 2012 से 2014 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे. भाजपा को गोवा में सत्ता में लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. 
 
1978 में उन्होने आईआईटी मुंबई से स्नातक किया. वे भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री रहने वाले वे पहले आईआईटी स्नातक हैं. उनकी पत्नी की 2000 में कैंसर से मौत हो गई. उनके दो बेटे हैं. 
 
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोवा में लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. युवावस्था में ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे. 26 साल की उम्र में वे संघ के स्थायी निदेशक बन गए थे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वसनीय मंत्रियों में से एक हैं. पीएम उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा करते हैं. 
 

Tags

Advertisement