Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली में 81 ट्रेनें लेट, 10 का समय बदला, 5 रद्द

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली में 81 ट्रेनें लेट, 10 का समय बदला, 5 रद्द

सर्दियां बढ़ने के साथ ही पूरे उत्तर भारत में कोहरे ने कोहराम मचा दिया है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को ढक दिया है.

Advertisement
  • December 13, 2016 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सर्दियां बढ़ने के साथ ही पूरे उत्तर भारत में कोहरे ने कोहराम मचा दिया है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को ढक दिया है. 
 
घने कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. इसकी वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई का समय बदला गया है तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
 
दिल्ली में घना कोहरा होने की वजह से 81 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, 10 का समय बदला गया है और 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
 
कोहरे का असर केवल रेल यातायात पर ही नहीं पड़ा है बल्कि इससे हवाई यात्रा भी खासा प्रभावित हुई हैं. कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 5 इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेट हैं तो वहीं 8 घरेलू उड़ान देरी से और दो को कैंसिल कर दिया गया है.
 
मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा अभी अगले दो-तीन दिनों तक रहेगा या इसका असर इससे भी ज्यादा दिनों तक रह सकता है.
 
कोहरे की वजह से रेलवे ने 64 ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें करीब एक महीने तक के लिए पटरी पर नहीं दौड़ेंगी. कोहरे की वजह से बहुत सी ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों को कड़ाके की ठंड में प्लेटफॉर्म में ही इंतजार करना पड़ रहा है. 
 

Tags

Advertisement