दुनिया के सबसे खुबसूरत शहर में असंभव काम भी संभव कर दिखाया गया. यहां एक ऐसी ‘जादुई एक्सप्रेस’ आ गई है जो ट्रैवलिंग की दुनिया में क्रांति मचा देगी.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खुबसूरत शहर में असंभव काम भी संभव कर दिखाया गया. यहां एक ऐसी ‘जादुई एक्सप्रेस’ आ गई है जो ट्रैवलिंग की दुनिया में क्रांति मचा देगी. ऐसी ‘जादुई एक्सप्रेस’ जो समंदर में तैरेगी, पाताल से गुजरेगी और हवा में उड़ेगी भी. जी हां ये ‘जादुई एक्सप्रेस’ ऐसी ट्रेन है जो समंदर में भी फर्राटे से दौड़ती है.