Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पॉर्न साइट्स पर बैन के साथ बिहार सरकार कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में देगी फ्री वाईफाई की सुविधा

पॉर्न साइट्स पर बैन के साथ बिहार सरकार कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में देगी फ्री वाईफाई की सुविधा

पटना: बिहार सरकार ने घोषणा की है कि अगले साल फरवरी से सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिेए फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने वाईफाई पर पॉर्न और इसी तरह की दूसरी वेबसाइट को बैन करने का भी फैसला किया है.    शुक्रवार को बिहार के पुरनिया जिले […]

Advertisement
  • December 12, 2016 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार सरकार ने घोषणा की है कि अगले साल फरवरी से सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिेए फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने वाईफाई पर पॉर्न और इसी तरह की दूसरी वेबसाइट को बैन करने का भी फैसला किया है. 
 
शुक्रवार को बिहार के पुरनिया जिले में निश्चय यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में अगले साल फरवरी से फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी ताकि छात्र-छात्राएं इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शिक्षण सामग्री तक पहुंच पाएं.
 
हालांकि बिहार स्टेट इलेक्ट्रानिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड(beltron) के मैनेजिंग डॉयरेक्टर राहुल सिंह ने कहा है कि सरकार ने तय किया है कि वाईफाई का इस्तेमाल सिर्फ शिक्षण कार्यों के लिए किया जाएगा और सभी तरह की पॉर्न साइट्स को वाईफाई से ब्लॉक कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि फ्री वाईफाई की सुविधा बिहार के 300 कॉलेजों और 9 यूनिवर्सिटी में दी जाएगी. 

Tags

Advertisement