Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता को ‘बाल पकड़कर बाहर निकालने’ का बयान देने वाले BJP नेता पर FIR दर्ज, फतवा जारी

ममता को ‘बाल पकड़कर बाहर निकालने’ का बयान देने वाले BJP नेता पर FIR दर्ज, फतवा जारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष ​दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यहां तक कि उनके बयान के खिलाफ कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने फतवा जारी किया है.

Advertisement
  • December 12, 2016 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष ​दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यहां तक कि उनके बयान के खिलाफ कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने फतवा जारी किया है. 
 
पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम में पार्टी की एक बैठक में दिलीप घोष ने शनिवार को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं. नोटबंदी के चलते उनके करोड़ों रुपये डूबने की वजह से ही वो हल्ला मचा रही हैं.
 
भड़की तृणमूल कांग्रेस
उन्होंने कहा था, ‘यही वजह है कि वह नयी दिल्ली और पटना का दौरा कर रही हैं. इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ, तो वह वापस सचिवालय आकर बैठ गई हैं. हमने सोचा था कि वह अंत में गंगा में छलांग लगा देंगी.’ 
 
इससे पहले 2 दिसंबर को हावड़ा के उलुबेरिया में हुई एक रैली में घोष ने बनर्जी के दिल्ली में जंतर मंतर पर नोटबंदी के खिलाफ धरना देने की आलोचना करते हुए कहा था ‘हमारी सीएम दिल्ली गई हैं. वह वहां काफी नाच गाना कर रही हैं. हमें बताइए हमारी तो सरकार वहां पर है. अगर हम चाहते तो उनके बाल पकड़कर बाहर निकाल देते.’
 
अब झाड़ग्राम पुलिस स्टेशन में दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है, ‘दिलीप घोष ने हमारी पार्टी प्रमुख के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. हम इसे अनदेखा नहीं करने वाले हैं. उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है हम उसकी निंदा करते हैं.’

Tags

Advertisement