नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत दौरे पर आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने सोमवार को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया को ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का हिस्सा बताते हुए इसे अपना महत्वपूर्ण साथी बताया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मूल्य समान हैं, हमारा समाज एक जैसा है और हमारी चुनौतियां भी एक जैसी हैं. हम व्यापार और संस्कृति के मजबूत बंधन से जुड़े हैं. पीएम ने बताया कि विडोडो के साथ हुई बातचीत रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर केन्द्रित रही. समुद्री क्षेत्र से जुड़े देश होने के नाते दोनों पड़ोसी देशों के बीच समुद्री मार्गों की सुरक्षा के साथ ही आपदा प्रबंधन और पर्यावरण सरंक्षण के मसले पर भी व्यापक सहयोग करने पर सहमति जतायी गयी.
बता दें इससे पहले विडोडो का यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी और नरेन्द्र मोदी दोनों उपस्थित थे. दोनों ने विडोडा का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया. विडोडो का अक्टूबर 2014 में पदभार संभालने के बाद यह पहला भारत दौरा है.