ये साल भी बीत गया, लेकिन नहीं बदलीं देश में ये चीजें

नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हम नए संकल्प लेते हैं और कुछ जो पूरा नहीं हो सकता उसे पूरा करने का निश्चय करते हैं. इसी तरह देश में भी उसकी उपलब्धियों का अंदाजा सालाना लगाया जाता है. कुछ मुद्दों को सुलझाने और किसी शुरुआत को अंजाम देने की उम्मीद की जाती है. अब साल 2016 खत्म होने वाला है और देश में कई ऐसे मसले हैं, जो इस साल भी नहीं बदले.
संसद की हंगामा
हर सत्र में संसद में हंगामा होना अब तो सामान्य बात हो गई है. सत्र शुरू होने से पहले कहीं कोई घटना घटती है या सरकार नया फैसला लेती है, तो संसद में उस पर शोर-शराबा होना स्वाभाविक है. संसद चलने से ज्यादा अब स्थगित होती है. पिछले साल की तरह इस साल भी  संसद में यही स्थिति बनी रही है. कभी जीएसटी बिल तो कभी विमुद्रीकरण का मुद्दा संसद को जाम करता रहा है. सत्ता भले ही बदल गई लेकिन संसद का हाल एक-सा है.
भारत नहीं हुआ स्वच्छ
स्वच्छ भारत अभियान को इस साल 2 अक्टूबर को दो साल हो चुके हैं. इस अभियान की शुरुआत का उद्देश्य देश में शहरों, गांवों हर जगह सफाई के महत्व को बढ़ाना देना था. साफ-सफाई और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़कर लोगों को जागरुक करना था. लेकिन, अभी तक पूरी तरह यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया है.
गंगा सफाई अभियान के तहत गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाने जैसे कुछ उपाय किए गए हैं लेकिन गंगा की गंदगी वहीं की वहीं है. गांव में शौचालयों की समस्या कुछ हद तक तो खत्म हुई है, लेकिन मंजिल बहुत दूर है. हालांकि, साफ-सफाई न होना एक ऐसी समस्या है, जो लोगों के व्यवहार, जागरुकता और संसाधनों पर निर्भर करती है और निरंतर प्रयासों से लंबे समय में इसका समाधान संभव हैं.
पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच तनानती और कश्मीर का विवाद इस साल भी कायम है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो बीजेपी पाकिस्तान को लेकर उसकी नीतियों का विरोध करती थी और अब कांग्रेस को बीजेपी के प्रति वहीं रुख है.
दोनों देशों के बीच तनाव इस साल भी कायम है और कहें कि एक समय पर काफी बड़ भी चुका है. भारत में सीमा पार से गोलीबार और फिर पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच स्थितियां और बिगड़ गई थीं. अब देखना है कि सालों साल से जस के तस बने हुए इस मुद्दे की गाड़ी साल 2017 में कितनी आगे बढ़ती है.
प्रदूषण
देश में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर पिछले कई सालों से चिंता जताई जा रही है. कोर्ट के पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध से लेकर आॅड-ईवन की कवायद के बावजूद देश को प्रदूषण से निजात नहीं मिली. दीवाली के बाद और उसी दौरान पंजाब, हरियाणा व यूपी में परेल जलने से राजधानी दिल्ली में स्थितियां और खराब हो गई थी. करीब एक हफ्ते तक दिल्ली में घने कोहरे की तरह धुंआ छाया रहा था.
कोहरे का कहर
हर साल कड़ाके की ठंड पड़ते ही देश में धुंध के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात वयवस्था ढहने लगती है. इस साल भी हर रोज ट्रेनें रद्द या डिले हो रही हैं. फ्लाइट का हाल भी बुरा हाल है. न तो कोहरा थमने का नाम ले रहा है और न ही यात्रियों की परेशानी. आज दिल्ली पहुंचने वाली करीब 82 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. आज दिल्ली से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द की गईं और रविवार को भी आठ ट्रेनें रद्द हुई थीं. वहीं, एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही में देरी से यात्री परेशान हैं. तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई हैं. चार उड़ानों में देरी हुई है.
admin

Recent Posts

सलमान और गोविंदा पार्टनर 2 के लिए तैयार, फिर करेंगे साथ काम? सुनीता आहूजा खोला राज़

गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…

5 minutes ago

अमेरिका में दशहत जारी, वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी में 5 घायल

अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…

9 minutes ago

‘फांसी का सजा ही होगी न, देख लेंगे’; बदमाशों ने खंबे से बांधकर नाबालिग को पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, VIDEO वायरल

ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…

38 minutes ago

सिडनी के सस्पेंस से रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा, हकीकत जानकर होगी हैरानी!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…

39 minutes ago

बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने लिए माता-पिता से अनुमति जरुरी, डेटा सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट जारी

जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…

42 minutes ago

सिडनी के मैदान में भारतीय गेंदबाजों का भौकाल, ऑस्ट्रेलिया 181 पर ऑल आउट, INDIA को 4 रन की बढ़त

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…

1 hour ago