#IndiaNews के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत को मिला भारत गौरव सम्मान

इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत को व्हरपा (WHRPA) यानी भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया है. दिल्ली के रशियन कल्चर सेंटर में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 68 वर्ल्ड ह्यूमन राईट डे के अवसर पर यह सम्मान राणा यशवंत जी को दिया.

Advertisement
#IndiaNews के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत को मिला भारत गौरव सम्मान

Admin

  • December 12, 2016 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत को व्हरपा (WHRPA) यानी भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया है. दिल्ली के रशियन कल्चर सेंटर में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 68 वर्ल्ड ह्यूमन राईट डे के अवसर पर यह सम्मान राणा यशवंत जी को दिया.
 
इस मौके पर राणा यशवंत जी ने मानवाधिकार के लेकर कई बातें कही. उन्होंने कहा, ‘देश का हर एक नागरिक मानवाधिकार के मुद्दे को उठा सकता है.’ इस दौरान उन्होंने ओडिशा के दाना मांझी का भी जिक्र किया और कहा, ‘इस देश में दाना मांझी जैसा आदमी सरकारी मदद नहीं मिलने के कारण पत्नी की लाश को लेकर 12 किलोमीटर चलता है और व्यवस्था सोयी रहती है.’
 
उन्होंने आगे कहा कि इस देश में रिम्स जैसे अस्पताल में थाली ना होने की वजह से महिला मरीज को अस्पताल के फर्श पर खाना दिया जाता है और जब उस महिला के अधिकार की बात उठाई जाती है तो क्या यह देश के लिए बड़ा सवाल नहीं है. इस दौरान विश्व मानवाधिकार सुरक्षा संघ के अध्यक्ष एस ए खान, विश्व मानवाधिकार सुरक्षा संघ के नेशनल जरनल सैकेट्री प्रदीप कुमार जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Tags

Advertisement