Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नई से टकराया ‘वरदा’, शुरू हुई तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

चेन्नई से टकराया ‘वरदा’, शुरू हुई तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

चेन्नई: वरदा तूफ़ान चेन्नई से टकरा गया है और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी है.  इसे देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.   वैज्ञानिकों ने पहले बताया था कि  ये तूफान 2 से 5 बजे के बीच चेन्नई पहुंचेगा.  बताया जा […]

Advertisement
  • December 12, 2016 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: वरदा तूफ़ान चेन्नई से टकरा गया है और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी है.  इसे देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
 
वैज्ञानिकों ने पहले बताया था कि  ये तूफान 2 से 5 बजे के बीच चेन्नई पहुंचेगा.  बताया जा रहा है कि तूफ़ान के यहां पहुंचने पर हवाएं 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेंगी. अब जब इस तूफ़ान को चेन्नई पहुंचने में बहुत कम समय रह गया है ऐसे में यह आपको यहां अभी तक के 10 बड़े अपडेट की जानकारी दे रहे हैं. 
 
1. समुद्र के आस पास से सैकड़ों लोगों को हटाया गया है. नौसेना का कहना है कि उनके दो जहाज डॉक्टर्स के साथ पूरी तैयारी में हैं. 5000 लोगों के लिए खाने और पानी की पूरी व्यवस्था की गयी है. 30 डाइविंग टीम भी मुस्तैद हैं.
 
2. चेन्नई कें पास स्थित एयरफोर्स बेस ने कहा है कि वह किसी भी तरह की स्थित के लिए तैयार हैं. एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैयार रखा गया है. 
 
3. चेन्नई आने वाली कई फ्लाइट्स लेट चल रही हैं और कई फ्लैट्स को दूसरी जगह के लिए मोड़ दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किये गए हैं.
 
4. आज चेन्नई के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. सरकार ने प्राइवेट ऑफिस में काम करने वालों को एक दिन का बंद रखने को कहा है. 
 
5. तेज़ हवाओं की चेतावनियों के बीच चेन्नई के कई इलाकों की बिजली को काट दिया गया है. 
 
6. जानकारों का कहना है कि 3 से 5 बजे तक चेन्नई में भारी बारिश होने के अनुमान है. 
 
7.  शाम 4 बजे तक सभी को घरों में रहने के लिए कहा गया है.
 
8. 174 रिलीफ सेंटर चोटिल लोगों की देखभाल करने के लिए तैयार स्थिति में है.
 
9. तूफ़ान से पहले चेन्नई में पेड़ उखाड़ना शुरू हो गए हैं.
 
10. धान की फसलों को इससे नुक्सान होगा.

 

Tags

Advertisement