Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डायपर में 16 किलो सोना छुपा कर दुबई से दिल्ली आ रहे थे 6 लोग

डायपर में 16 किलो सोना छुपा कर दुबई से दिल्ली आ रहे थे 6 लोग

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से जहां बहुत सी जगहों पर आईटी विभाग ने छापा मारकर लाखों-करोड़ों का कैश जब्त कर रहा है तो वहीं अब सोना भी जब्त होने की खबर सामने आ रही है.

Advertisement
  • December 12, 2016 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से जहां बहुत सी जगहों पर आईटी विभाग ने छापा मारकर लाखों-करोड़ों का कैश जब्त कर रहा है तो वहीं अब सोना भी जब्त होने की खबर सामने आ रही है.
 
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से दिल्ली आ रहे 6 यात्रियों के पास से 16 किलो का सोना बरामद किया गया है. कल रात यानी रविवार की रात को 6 यात्री बच्चों के डायपर में 16 किलो सोना छुपा कर भारत आए थे, जिन्हें आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है.
 
कस्टम अधिकारी इन यात्रियों को पकड़ कर कर पूछताछ कर रहे हैं. ये 6 लोग सूरत के दो अलग-अलग परिवार के हैं, इन लोगों के साथ दो बच्चे भी हैं.
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद से ही देशभर में आयकर विभाग कई इलाकों में छापा मारकर लाखों-करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. तमिलनाडु के वेल्लोर में एक कार के अंदर 24 करोड़ के नए नोट बरामद किए गए हैं तो वहीं दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में भी 13 करोड़ 56 लाख रुपये बरामद किए गए हैं, जिनमें से 2 करोड़ 61 लाख करोड़ नए नोट शामिल हैं.
 
वहीं कर्नाटक में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे में 5 करोड़ 70 लाख रुपये बरामद किए हैं. इसमें सारे 2000 के नए नोट हैं.

 

Tags

Advertisement