नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद घंटों तक बैंक और एटीएम की लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों तक कैश नहीं पहुंच रहा है. इसके बाद अब सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 500 सरकारी और प्राइवेट बैंकों का स्टींग कराया है.
नोटबंदी में कैश का गोलमाल करने के शक में पीएम मोदी ने इन बैंकों का स्टिंग कराया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि करीब 400 ब्रांचों के स्टिंग की सीडी वित्त मंत्रालय भी पहुंच चुकी है और इन बैंकों के खिलाफ मार्च 2017 के बाद कार्रवाई की जा सकती है.
इन 400 ब्रांच के स्टिंग की सीडी में यह रिकॉर्ड किया गया है कि किस तरह से बैंकों में किस तरह से लाइन में लगी आम जनता को छोड़कर खास लोगों के पैसे बदले और जमा किए जा रहे हैं.
नोटबंदी के बाद इतने सख्त नियम होने के बावजूद भी कई जगहों पर लाखों-करोड़ों का कैश नए नोटों के रूप में बरामद हुए हैं. चेन्नई के वेल्लोर में एक कार में 24 करोड़ का नकदी कैश जिसमें 2000 के नए नोट ही हैं बरामद हुआ. इसके अलावा गुजरात में भी ऐसा ही केस सामने आया है.
बता दें कि कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश की काफी दिक्कत हो रही है. बैंक खुलने के साथ ही मात्र दो घंटों के अंदर ही कैश नहीं होने का बोर्ड बैंक के सामने टांग दिया जा रहा है, यही हाल एटीएम का भी है.