दोपहर तक तमिलनाडु पहुंचेगा ‘वरदा’, चैन्नई में शुरू हुई बारिश, NDRF की 13 टीमें तैयार

चैन्नई: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ सोमावर को दोपहर में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के बीच पहुंचने के आसार हैं. ‘वरदा’ के प्रभाव के कारण फिलहाल चेन्नै के कई इलाकों में बारिश हो रही है. यह बारिश एक दिन और होने की संभावना है. यहा बारिश 100 से 200 mm तक होने की संभावना जताई गई है.
NDMCA ने नंबर किए जारी
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMCA) ने तमिलनाडु राज्य के लिए चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ के लिए आपातकालीन नंबर जारी किए हैं. तूफान की वजह से किसी भी इमरजेंसी हो या असुविधा तो इन नंबरों पर फोन कर आप जानकारी दे सकते हैं.

पाकिस्तान ने नाम दिया था ‘वरदा’
इस तूफान ‘वरदा’ का नाम भारत के पड़ोसी पाकिस्तान ने दिया है. फिलहाल इस चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में देखा जा रहा है. वरदा का मतलब होता है लाल गुलाब. आज इसके दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरीय तमिलनाडु को अपनी चपेट में लेने की आशंका जताई जा रही है है. बहरहाल जैसे-जैसे ये राज्यों के पास आएगा, इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की संभावना जताई है.
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अलर्ट जारी
तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों  के आसपास के इलाकों में स्थित कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को 2 दिन का अवकाश दें या फिर घर से ही काम करने की अनुमति दें. इस ‘वरदा’ तूफान के कारण चेन्नई और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु ने चार जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है साथ ही बंगाल की खाड़ी से लगे समूचे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया है.
चेन्नई पहुंचने तक कम हो जाएगी इसकी तीव्रता
क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने चेन्नई में कहा कि वरदा रविवार सुबह साढ़े आठ बजे चेन्नई से करीब 440 किलोमीटर दूर केंद्रित था और इसके दक्षिण दिशा में बढ़ने तथा 12 दिसंबर को दोपहर तक चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है. हांलाकि यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि चेन्नई पहुंचने तक इसकी तीव्रता कम हो जाएगी. इस बीच नई दिल्ली में स्थित मौसम विभाग ने ‘वरदा’ के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और कैबिनेट सचिवालय को भी अवगत करा दिया है.
तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर रविवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम की अध्यक्षता में राज्य सरकार के अधिकारियों और राज्य आपदा के प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में आने वाले तूफान से पहले की तैयारियों के बारे में जायजा लिया गया. वहीं राज्य की बिजली बोर्ड को तूफान से पहले एहतियातन के तौर पर पावर सप्लाई बंद करने के लिए कह दिया गया है.
चैन्नई तक रफ्तार हो जाएगी कम
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक बी. राजा. राव ने कहा है कि मैंने व्यक्तिगत रूप से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के मुख्य सचिवों से मुलाकात की है. उन्होंने आगे कहा कि तूफान ‘वरदा’ आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और चैन्नई के पास तमिलनाडु के उत्तरी तट को पार करेगा, इसके बाद यह तूफान कमजोर पड़ने लगेगा. तूफान से तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. उसने कहा कि हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच हो सकती है.
admin

Recent Posts

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

14 minutes ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

20 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

26 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

27 minutes ago

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

1 hour ago