लुधियाना : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सतलुज यमुना संपर्क नहर के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल एवं कांग्रेस पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है. लुधियाना में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनी तो जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझा देंगे.
केजरीवाल पंजाब के सात दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के तीसरे दिन वह आज लुधियाना में आप की गठबंधन सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी की बेईमान भगाओ रैली में पहुंचे. इससे पहले जालंधर के सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
केजरीवाल ने कहा कि अकाली और कांग्रेस दोनों ही सतलुज यमुना संपर्क नहर के निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं और पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए घडि़याली आंसू बहा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में प्रकाश सिंह बादल ने 1978 में सतलुज यमुना संपर्क नहर के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया और अब 2016 में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर पंजाब के पानी को लेकर मसीहा बनने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब के पास खुद के लिए पानी नहीं है, तो वह दूसरे राज्यों को पानी कहां से देगा. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर पंजाब के पानी की बूंद बूंद बचाने का प्रयास करेंगे.