Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाड़े की भीड़ के आगे अपना दुखड़ा रोते हैं पीएम मोदी : मायावती

भाड़े की भीड़ के आगे अपना दुखड़ा रोते हैं पीएम मोदी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बीएसपी सुप्रीमो ने दावा किया है पीएम की रैली में पहुंचनी वाली अधिकतर भीड़ पैसे से बुलाई जाती है. बहराइच रैली पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम हमेशा भीड़े की भीड़ के सामने अपने पद की गरिमा को भूलकर अपना दुखड़ा रोने लगते हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बीएसपी सुप्रीमो ने दावा किया है पीएम की रैली में पहुंचनी वाली अधिकतर भीड़ पैसे से बुलाई जाती है. बहराइच रैली पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम हमेशा भीड़े की भीड़ के सामने अपने पद की गरिमा को भूलकर अपना दुखड़ा रोने लगते हैं. 
 
बीएसपी प्रमुख मायावती ने उनके भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में ज़्यादातर पुरानी व घिसी-पिटी बातें ही दोहराईं. मायावती ने पीएम मोदी की पहले की सभी रैलियों की तरह उनकी बहराइच रैली को भी फ्लॉप शो करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज बहराइच ज़िले में भाजपा की हुई परिवर्तन रैली पूरी तरह फ्लॉप रही. इसमें भी अन्य रैलियों की तरह ही जिले के बाहर से भाड़े की भीड़ जुटाई गई. इसके बावजूद भी लोगों की उम्मीद के हिसाब से भीड़ बहुत ही कम थी.
 
बीएसपी सुप्रीमो ने नोटबन्दी के फैसले पर बोलते हुए कहा कि इससे देश की ग़रीब, मज़दूर, किसान व अन्य मेहनतकश ईमानदार जनता अर्थात देश की 90 प्रतिशत आमजनता का जीवन काफी कष्टदायी व कंगालमय बन गया है. उन्होंने कहा कि कालाधन रखने वाले मुट्ठीभर लोग या तो पहले ही अपने धन को ठिकाने लगा चुके हैं या फिर जुगाड़ से अपने कालेधन को नई करेन्सी में तब्दील करा ले रहे हैं, जैसा कि देश भर में लोगों को देखने को मिल रहा है.
 
 
 

Tags

Advertisement