नई दिल्ली: टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री ने टाटा संस के निदेशक विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विजय सिंह ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
सायरस मिस्त्री का बयान ऐसे समय पर आया है जब अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके भाई संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार कर लिया है और जो फिलहाल चार दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं.
दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में शामिल इटली की कंपनी फिनमैकेनिका को आरोपों के बावजूद सरकार ने सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड और टाटा के ज्वाइंट वेंचर को 100 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर बनाने की मंज़ूरी दी. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी इस फैसले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन अब सायरस मिस्त्री के इस नए बयान ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में विजय सिंह का नाम जोड़कर मामले में नया मोड़ ला दिया है.