नई दिल्ली: नोटबंदी का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पश्चिम बंगाल भाजपा यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी के बाद जब ममता बनर्जी दिल्ली में नाटक कर रहीं थीं तो हम चाहते तो उनके बाल पकड़कर उन्हें निकाल सकते थे क्योंकि वहां हमारी पुलिस है लेकिन हमने ऐसा नहीं किया’.
दिलीप घोष के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अब दोयम दर्जे की राजनीति की जा रही है जोकि खतरनाक है. आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति में लोगों को डराया जा रहा है झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को तानाशाही के माध्यम से देश नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी के बाद ऐसा संकट पैदा हो गया है जो आपातकाल में भी नजर नहीं आया था.