नई दिल्ली : महंगाई और नोटबंदी से परेशान जनता की परेशानियां और भी बढ़ने वाली हैं. खबरें आ रही है कि रेलवे का किराया बढ़ने वाला है. जिससे रेल का सफर पहले से महंगा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय ने रेलवे के विशेष सुरक्षा कोष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. प्रस्ताव के अनुसार रेलवे अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए यात्री किराया में बढ़ोतरी पर गंभीरता से विचार कर रहा है. रेलवे की योजना यात्री किराया पर सेफ्टी सेस लगाने की है.
बताया जा रहा है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर विभिन्न सुरक्षा कार्यों के लिए विशेष राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष बनाने को 1,19,183 करोड़ रुपये आवंटित करने की मांग की थी. रेलवे के इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने इस फंड का सिर्फ 25 प्रतिशत उपलब्ध कराने की सहमति दी है. रेलवे से कहा गया है कि वह शेष 75 प्रतिशत संसाधन खुद जुटाए.
हालांकि रेल मंत्रालय अभी किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि यात्रियों की बुकिंग घट रही है और एसी-2 और एसी-1 के किराये पहले ही काफी ऊंचे हैं. लेकिन, वित्त मंत्रालय द्वारा राहत पैकेज देने से इनकार के बाद किराये में बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं है. कहा जा रहा है कि योजना के अनुसार स्लीपर, सेकंड क्लास और एसी3 के लिए सेस अधिक होगा, वहीं एसी-2 और एसी-1 के लिए यह मामूली होगा.