Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप जैसे राष्ट्रपति पर गर्व है

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप जैसे राष्ट्रपति पर गर्व है

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का रविवार को 81वें जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा राष्ट्रपति को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

Advertisement
  • December 11, 2016 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का रविवार को 81वें जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा राष्ट्रपति को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, देश को आप जैसे ज्ञानी और शिक्षित राष्ट्रपति पर गर्व है. आपके लिए हमेशा से ही देशहित सर्वोपरि रहा है. वहीं केजरीवाल ने भी जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई. उनके ज्ञान और अनुभव से देश को बहुत लाभ हुआ है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
 
उन्होंने कहा कि प्रणब दा ने हमेशा से देशहित को ही सबसे ऊपर रखा है. हमें आप जैसे सुशिक्षित और ज्ञानी राष्ट्रपति पर हमेशा गर्व है. बता दें कि  प्रणव मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था. 
 
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि आदरणीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

Tags

Advertisement