मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई के गोरेगांव में एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में कुल 4 लोग ही सवार थे. अभी घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों को स्थानिय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है. अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है.
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर ‘रॉबिन्सन R44’ था जो लोगों को मुंबई दर्शन करवा रहा था. पायलट ने आपात स्थिति के बारे में जानकारी दी और आरे कॉलोनी इलाके में जाकर क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में एक महिला समेत कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें 2 क्रू मेंबर भी शामिल हैं.
बता दें कि आरे कॉलोनी रिहायशी इलाका नहीं है, यह जंगल का इलाका है. यह ‘रॉबिन्सन R44’ ने 1992 में यह हेलिकॉप्टर बनाया था, जो कि पवन हंस का था. यह चार सीटर लाइट हेलीकॉप्टर है. बाद में इसे एक प्राइवेट एविएशन को बेचा गया था. इसका इस्तेमाल अब घूमने के लिए होता था. हादसे के बाद दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचाई गई है. इसने हादसे के बाद लगी आग पर काबू पा लिया है और इंजिन में लगी आग बुझा दिया है.