चेन्नई: तमिलनाडु के सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बीमारी और निधन के बारे में सुनने के बाद से 470 लोगों की मौत हो चुकी है. इनकी मौत दिवंगत जयललिता की बीमारी और बाद में उनके निधन की खबर सुनने के बाद सदमे कारण हुई. अन्नाद्रमुक शौक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को 3 लाख रुपये देने की घोषणा भी है.
बता दें कि जयललिता को 4 दिसंबर को कार्डिएक अरेस्ट की खबर आई थी. उसके बाद 5 दिसंबर को रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया था. इस बीच तमिल अभिनेत्री गौतमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख जयललिता के इलाज और उनकी मौत से जुड़े रहस्यों की जांच कराने की अपील की है. पार्टी ने सदमे से मरे 203 लोगों की सूची जारी की है.
बयान में कहा गया है पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इन्होंने अम्मा की बीमारी की खबर सुनने के बाद खुद को आग लगाने की कोशिश की थी. एक दूसरे पार्टी कार्यकर्ता ने अम्मा की बीमारी की खबर सुनने के बाद अपनी एक उंगली काट ली थी. इसे भी पार्टी ने 50,000 की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. पार्टी ने मृतकों के परिवार के सदस्यों को अपनी संवेदना प्रकट की है.
वहीं तमिलनाडु सरकार ने पूर्व सीएम और दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की है. इसके लिए तमिलनाडु कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पास कर दिया है. इसके अलावा उनकी कांस्य प्रतिमा संसद में स्थापित कराने की मांग भी की गई है. तमिलनाडु सरकार इन दोनों मांगों को केंद्र के सामने रखेगी.