Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 81 साल के हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, आज कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

81 साल के हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, आज कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज जन्मदिन है. राष्ट्रपति आज 81 साल के हो गए. वे आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें तीन किताबों का विमोचन भी होगा. राष्ट्रपति नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की ओर से आयोजित एक अभियान की शुरुआत भी करेंगे. अभियान में करीब 5000 बच्चे भाग लेंगे.

Advertisement
  • December 11, 2016 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज जन्मदिन है. राष्ट्रपति आज 81 साल के हो गए. वे आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें तीन किताबों का विमोचन भी होगा. राष्ट्रपति नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की ओर से आयोजित एक अभियान की शुरुआत भी करेंगे. अभियान में करीब 5000 बच्चे भाग लेंगे.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होने कहा है कि उनके अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ हुआ है. पीएम ने उनके लंबी उम्र की कामना की है. ट्वीट में मोदी ने लिखा है कि प्रणव दा जैसे शिक्षित और जानकार राष्ट्रपति पर देश को गर्व है.
 
राष्ट्रपति की मौजूदगी में देश के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीन किताबों फ्रॉम राज टू स्वराज, लाइफ एट राष्ट्रपति भवन, और इंद्रधनुष वोल्यूम दो का विमोचन करेंगे.
 
 राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूमी में हुआ था.  उन्होने कलकत्ता विश्वविघालय से इतिहास और राजनिति विज्ञान में स्नात्कोत्तर किया है. उन्होने कानून की डिग्री भी हासिल की है. 
 
 वे कई बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं. पहली बार जुलाई 1969 को उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. 
 
कांग्रेस ने उन्हें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की तरफ से अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था. वे पी. ए. संगमा को हराकर राष्ट्रपति बने थे. 25 जुलाई 2012 को उन्होने भारत के तेरहवें राष्ट्रपति की शपथ ली. 
 
प्रणव मुखर्जी पिछले चालीस सालों में कई बार मंत्री पद संभाल चुके हैं. उन्हें यूपीए के शासनकाल में संकटमोचक भी कहा जाता था. उन्होने वित्तमंत्रालय भी संभाला है. यूपीए शासनकाल के समय सबसे ज्यादा जिम्मेदारियां उन्हीं पर रहती थीं. 
 
 

Tags

Advertisement