Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शशिकला पर भड़कीं जयललिता की भतीजी, राजनीति में आने के दिए संकेत

शशिकला पर भड़कीं जयललिता की भतीजी, राजनीति में आने के दिए संकेत

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके के मंत्रियों ने शशिकला से पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध किया है. इधर, जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार इस कदम के खिलाफ हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके के मंत्रियों ने शशिकला से पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध किया है. इधर, जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार इस कदम के खिलाफ हैं. दीपा जयकुमार ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे असंतोष भी भड़क सकता है. कई लोग इस कदम के पक्ष में नहीं हैं.
 
 
‘शशिकला से लोगों में खासी नाराजगी’
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा ने कहा कि यह गलत है कि मेरी बुआ (जयललिता) ने शशिकला या उनके किसी रिश्तेदार को उत्तराधिकारी घोषित किया था. उन्होंने कहा कि शशिकला को पार्टी की बागडोर देने से लोगों में खासी नाराजगी आ सकती है. जाहिर तौर पर लोग इसे प्रोत्साहन नहीं देंगे. इसके साथ ही दीपा ने राजनीति में आने के संकेत भी दिए.
 
 
‘राजनीति का रुख करने में कुछ गलत नहीं’
राजनीति में आने के सवाल पर दीपा ने कहा कि अगर उन्हें इसका मौका मिलता है तो राजनीति का रुख करने में कुछ भी गलत नहीं है. इसके लिए मैं रास्ते तलाश रही हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इसे जनता पर ही छोड़ देना चाहिए, यह सबसे बेहतर है. 
 
 
कौन हैं शशिकला ?
शशिकला वैसे तो तमिलनाडु की राजनीति में कभी भी सक्रिय रूप में सबके सामने नहीं आईं थीं, लेकिन कहा जाता है कि पार्टी के सारे निर्णय शशिकला लेती थीं और इस हिसाब से एक तरह से सरकार के फैसलों पर भी शशिकला का ही प्रभाव होता था. जयललिता की बेहद करीबी थीं शशिकला. जयललिता के साथ हर वक्त परछाई की तरह साथ रहने वाली शशिकला तमिलनाडु की राजनीति में बेहद ही खास चेहरा हैं.
 
 
शशिकला को निकाला था घर से
साल 1996 में जब जयललिता चुनाव हारीं तो उन्होंने इस हार का जिम्मेदार भी शशिकला को ठहराया. इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में शशिकला को घर से निकाल दिया था और सुधाकरण से भी रिश्ते खत्म कर लिए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद अम्मा ने शशिकला को माफ कर दिया था और वह वापस पोएस गार्डन वाले घर में आकर रहने लगीं थीं.
 
 
जब शशिकला पर लगा था जहर देने का आरोप
दोनों सहेलियों का नाम टीवी स्कैम मामले में भी साथ में ही आया था. साल 1996 में दोनों सहेलियों को टीवी स्कैम मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों को बेबुनियाद पाए जाने के बाद इस मामले को खारिज कर दिया था. साल 2011 में जयललिता ने शशिकला और उनके पति के साथ 13 लोगों को पार्टी से तब बाहर कर दिया था जब शशिकला पर आरोप लगा था कि वह अम्मा को धीमा जहर देकर मारना चाह रही हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि उनके पति नटराजन सीएम बन जाएं. 

Tags

Advertisement