Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल का PM मोदी पर पलटवार, कहा- एकतरफा बातों से थक गई है जनता, ईमानदारी से संसद का करें सामना

राहुल का PM मोदी पर पलटवार, कहा- एकतरफा बातों से थक गई है जनता, ईमानदारी से संसद का करें सामना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने पीएम मोदी को सांसदों का जवाब देने और संसद का सामना करने की चुनौती दी. राहुल ने कहा कि मोदी जी जनता आपकी एकतरफा कही गई बातों से थक गई है.

Advertisement
  • December 11, 2016 2:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने पीएम मोदी को सांसदों का जवाब देने और संसद का सामना करने की चुनौती दी. राहुल ने कहा कि मोदी जी जनता आपकी एकतरफा कही गई बातों से थक गई है. बता दें कि पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष मुझे लोकसभा में बोलने नहीं देते जिसकी वजह से मुझे जनसभा में आकर बोलना पड़ता है.
 

राहुल ने पीएम मोदी की इन बातों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी जनता आपकी एकतरफा कही गई बातों से थक गई है, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप ईमानदारी से संसद का सामना करें और सासंदों के प्रश्नों का उत्तर दें. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के डीसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस आचरण से राष्ट्रपति भी नाखुश हैं.
 
 
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 70 साल तक ईमानदार लोगों को परेशान किया गया. मैंने ईमानदारों के हित में काम किया. मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं. विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहे है. इससे हमारे राष्ट्रपति भी दुखी हो गए और उन्हें सार्वजनिक रूप से सांसदों को टोकना पड़ा. विपक्ष का झूठ टिक नहीं पाता इसलिए वे संसद में हंगामा करते हैं, इसलिए मैंने लोकसभा में नहीं जनसभा में बोलने का फैसला किया.
 
पीएम मोदी ने कहा कि लोग एक तरफ तो नीतियों का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ मतदाता सूची पर ध्यान देते है. यह निर्णय (नोटबंदी) आसान नहीं है. मैंने कहा था कि 50 दिन तकलीफ होगी ही होगी, लेकिन 50 दिन के बाद स्थिति सामान्य होती जाएगी. कालेधन वाला कोई नहीं बचेगा. हमने पिछले दरवाजे पर भी गेटकीपर लगाए हैं. 8 तारीख के बाद पाप करने वाले लोग बचने वाले नहीं हैं. 

Tags

Advertisement