बरेली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए नकवी ने शनिवार को कहा कि राहुल अगर बोलेंगे तो बची खुची कांग्रेस भी ‘तबाह’ हो जाएगी.
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार अगर उन्हें संसद में बोलने देगी तो भूचाल आ जाएगा.
बरेली में बीजेपी की परिवर्तन रैली के दौरान आयोजित जनसभा में नकवी ने कहा कि राहुल गाँधी कहते हैं कि अगर वह बोलेंगे तो भूचाल आ जाएगा. ये बात सही है कि वह अगर बोलेंगे तो जो बची खुची कांग्रेस है, वह भी स्वाहा हो जाएगी.
नकवी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल का कहना है कि हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे. इस भूचाल में वह भी जाएंगे.