मुंबई : मुंबई टेस्ट टीम इंडिया की मुट्ठी में नजर आ रहा है. उसके साथ ही कोहली के नाम का डंका सिर्फ मुंबई नहीं पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में बज रहा है. मुंबई में अब सचिन-सचिन नहीं कोहली-कोहली की आवाज गूंजती है. कोहली जोकि मास्टर ब्लास्टर की ही तरह टीम इंडिया में वन मैन आर्मी बन चुके हैं.
मुंबई टेस्ट में विराट की ये पारी जीत की इबारत लिख सकती है. साथ ही विराट का कद हर पारी के साथ दुनिया में बढ़ता जा रहा है. कोहली साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के नाम तीनो फॉर्मेट में इस साल अब तक 2492 रन दर्ज हो चुके हैं. इस सीरीज में कोहली अबतक 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 552 रन बना चुके है. कप्तानी में कोहली की बैटिंग ऐसी निखरी है कि अब कोहली औसत में वर्ल्ड टॉप-4 बल्लेबाज कप्तान बन गए है.
मुंबई टेस्ट की पहली पारी में विराट 147 रन बनाकर नाबाद हैं. ये उनके टेस्ट करियर का 15वां शतक हैं. कप्तानी का रोल निभाते हुए साथी बल्लेबाजों के साथ कोहली ने छह पार्टनरशिप की. जिसमें विराट ने तीसरे विकेट के लिए विजय के साथ 116 रन जोड़े. उसके बाद सातवें विकेट के लिए जडेजा और कोहली 57 रन की साझेदारी कर स्कोर को 400 के पार ले गए.
वीडियो में देखें पूरा शो