Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI का डेबिड कार्ड चोरी होने पर मोबाइल से कर सकते हैं ब्लॉक, ये रहा तरीका

SBI का डेबिड कार्ड चोरी होने पर मोबाइल से कर सकते हैं ब्लॉक, ये रहा तरीका

नोटबंदी के बाद से कैशलेस प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके बाद डिजिटल प्रक्रिया को सुरक्षित भी बनाया जा रहा है. इस क्रम में कैशलेस प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को नया तोहफा दिया दिया है.

Advertisement
  • December 10, 2016 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से कैशलेस प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके बाद डिजिटल प्रक्रिया को सुरक्षित भी बनाया जा रहा है. इस क्रम में कैशलेस प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को नया तोहफा दिया दिया है. एसबीआई ने अपने खाता धारकों के लिए डेबिट कार्ड से जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च किया है.
 
एसबीआई अपने खाताधारकों को साइबर क्राइम का शिकार होने से बचाने के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. SBI का यह नया फीचर ग्राहकों के डेबिट कार्ड की सुरक्षा से जुड़ा है. इस नए फीचर को एसबीआई ने ‘एटीएम कार्ड स्विच ऑन/ऑफ’ का नाम दिया है.
 
पूरा नियंत्रण
यह नया फीचर एसबीआई के बैंकिंग एप्लिकेशन ‘एसबीआई क्विक’ पर उपलब्ध है. इसकी मदद से एसबीआई डेबिट कार्ड धारक अपने डेबिट कार्ड पर पूरी तरह से नियंत्रण रख सकते हैं और अपने डेबिट कार्ड की कई सुविधाओं को अपने हिसाब से ऑन-ऑफ कर सकते हैं
 
चोरी हो जाने पर भी कोई दिक्कत नहीं
एसबीआई के इस नए फीचर के जरिए ग्राहक अपने कार्ड के खरीदारी वाले विकल्प को बंद कर सकता हैं. कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर भी ग्राहक को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इस ऑन-ऑफ फीचर की मदद से ग्राहक का कार्ड कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और ग्राहक अपने कार्ड को ब्लॉक भी कर सकेगा. जिससे साइबर सुरक्षा भी बनी रहेगी.
 
वहीं अगर इस फीचर की मदद से कार्ड के ई-कॉमर्स विकल्प को बंद कर दिया जाए तो डेबिटकार्ड धारक के डेबिट कार्ड से किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाएगी

Tags

Advertisement