Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली मेट्रो ने दी बड़ी राहत, कैश के झंझट से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली मेट्रो ने दी बड़ी राहत, कैश के झंझट से मिलेगा छुटकारा

नोटबंदी के फैसले को 1 महीना से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन बाजार नें नए नोटों की किल्लत वैसे ही बनी हुई है जैसे एक महीने पहले नोटबंदी के ऐलान के बाद थी.

Advertisement
  • December 10, 2016 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली : नोटबंदी के फैसले को 1 महीना से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन बाजार नें नए नोटों की किल्लत वैसे ही बनी हुई है जैसे एक महीने पहले नोटबंदी के ऐलान के बाद थी. अब कैश की समस्या से निपटते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड धारक अब 2000 रुपये तक कार्ड में रिचार्ज करा सकेंगे.
 
कैश की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने कुछ समय के लिए यात्रियों को राहत दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड धारक यात्री अब 2000 रुपये तक इसमें एक साथ रिचार्ज करा सकेंगे. नोटबंदी का असर देखते हुए रविवार से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
 
यात्रियों को मिलेगी सहुलियत
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन यानी डीएमआरसी के मुताबिक यात्री 31 दिसंबर 2016 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. नकद की किल्लत के बीच इससे यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी. इससे पहले दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड धारक 1000 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज नहीं करा सकते थे.
 
जानकारों की माने तो 2000 रुपये के नोट बाजार में तो आ गए लेकिन इनके खुल्ले करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए दिल्ली मेट्रो ने नकद की कमी को पूरा करने के लिए कुछ समय के लिए यात्रियों को राहत दी है.

Tags

Advertisement