Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में बरामद हुए 24 करोड़ के नए नोट

गुजरात के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में बरामद हुए 24 करोड़ के नए नोट

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से जहां जनता नए नोटों के लिए बैंक-दर-बैंक और एटीम से एटीम भटक रही है तो वहीं कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां बहुत बड़ी मात्रा में नए नोट जब्त किए गए हैं.

Advertisement
  • December 10, 2016 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वेल्लोर : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से जहां जनता नए नोटों के लिए बैंक-दर-बैंक भटक रही है तो वहीं कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां बहुत बड़ी मात्रा में नए नोट जब्त किए गए हैं.
 
नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत के बीच अब गुजरात के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में एक कार में 24 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद हुए हैं. वेल्लोर में एक कार से 12 संदूकों में 24 करोड़ रुपये की रकम जब्त की गई है. जब्त की गई रकम में ज्यादातर 2000 के नए नोट शामिल हैं. आईटी विभाग इस मामले को सुलझाने के लिए ईडी और सीबीआई की मदद ले रहा है.
 
इससे पहले भी गुरुवार को आयकर विभाग ने चेन्नई में करीब 8 जगहों पर छापा मारा था. इस पूरी छापेमारी में आईटी की टीम ने कुल 106 करोड़ रुपये बरामद किए थे. बरामद की गई रकम में से 96 करोड़ पुराने नोट और 10 करोड़ के नए नोट शामिल थे.
 
गुजरात में भी बरामद हुए थे लाखों के नए नोट
आपको बता दें कि चेन्नई में नोट बरामदगी का ये पहला मामला सामने नहीं  है. इससे पहले शुक्रवार को गुजरात के सूरत में पुलिस ने 76 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए थे, इनमें  2000 के नए नोट भी शामिल थे.
 
गौरतलब है कि नोटबंदी के एलान के बाद से आईटी विभाग ने छापेमारी कर लाखों-करोड़ों के नए नोट बरामद कर लिए हैं. गोवा में भी 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए जा चुके हैं. सात दिसंबर को पुलिस ने उत्तरी गोवा में एक स्कूटर में सवार दो लोगों के पास से 70 लाख के नए नोट बरामद किए. वहीं को कोयंबटूर, मुंबई, होशंगाबाद, गुड़गांव से भी लाखों के नए नोट जब्त किए जा चुके हैं.
 

Tags

Advertisement