Advertisement

ISIS में शामिल होने गया ठाणे का युवक लीबिया में गिरफ्तार

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल हुआ 28 साल का ठाणे का लड़का लीबिया में पकड़ाया जा चुका है. एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
  • December 10, 2016 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल होने गए 28 साल के युवक को लीबिया में गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया युवक महाराष्ट्र के ठाणे का रहना वाला है और इसकी जानकारी एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) की टीम को दे दी गई है.
 
जानकारी के मुताबिक तबरेज मोहम्मद तांबे नाम का यह युवक इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया था. एटीएस के एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई के पास ठाणे का रहनेवाला तांबे लीबिया से पकड़ा गया है.
 
साल के शुरू में तांबे ने छोड़ा था भारत
खबर है कि तांबे इस साल की शुरुआत में नौकरी की तलाश में भारत छोड़कर मिस्र चला गया था, जिसके बाद वहां से वह लीबिया पहुंचा जहां उसे अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए आईएसआईएस में शामिल होने के लिए कहा गया. 
 
भाई ने दी थी एटीएस को जानकारी
तांबे के इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की जानकारी खुद उसके भाई ने एटीएस को दी थी. उसने एटीएस को बताया था कि तांबे को सऊदी अरब में रहने वाले उसके एक दोस्त अली ने आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए बरगलाया था, जिसके बाद तांबे इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया था.
 
तांबे ने खुद इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की जानकारी अपने परिवार को दी थी. वह लगातार ठाणे के पास मुंब्रा में रहने वाली अपनी पत्नी, भाई और मां के संपर्क में था. एटीएस का कहना है कि कार्गो मैनेजमेंट एंड ट्रांसपोर्ट का कोर्स करने वाले तांबे ने इस्लामिक स्टेट के कई ऑपरेशन में हिस्सा लिया है.
 
एटीएस ने बताया है कि अभी तांबे के दोस्त अली की खोज की जा रही है. अली भारतीय है या नहीं अभी तक इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है. हालांकि इस बात की जानकारी है कि अली पहले भारत आ चुका है.  

Tags

Advertisement