PoK में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने कहा- हमे चाहिए आजादी

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में पाकिस्तान के खिलाफ ही खुलकर विरोध प्रदर्शन किया है. पीओके के तात्रिनोट में लोगों ने विश्व मानवाधिकार दिवस पर सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए. यहां के लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि पाक मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन कर रहा है.

Advertisement
PoK में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने कहा- हमे चाहिए आजादी

Admin

  • December 10, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में पाकिस्तान के खिलाफ ही खुलकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पीओके के तात्रिनोट में विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर लोगों ने  सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाए. यहां के लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि पाक मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन कर रहा है.
 
‘महिलाओं पर जुर्म करती है पाक सेना’
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना और पैरामिलिट्री पुलिस पीओके के महिलाओं पर अत्याचार करती है और नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुरी तरह प्रताड़ित करती है. स्थानीय युवकों का कहना है कि  जो जिहाद में शामिल नहीं होते उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उठाकर ले जाती है. पाकिस्तान की सरकार उनके साथ भेदभाव करती है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जादी हैं.
 
प्रदर्शनकारियों पर पाक सेना ने भांजी लाठियां
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के जवानों ने विरोध कर रहे लोगों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए . गौरतलब है कि पाकिस्तान हमेशा संयुक्त राष्ट्र संघ (UNP) में शिकायत करता रहा है कि कश्मीर की उसे सबसे ज्यादा चिंता है और भारत कश्मीरियों के साथ बर्बरता करता रहता है, लेकिन यहां के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं.
 
बेनकाब हुआ पाकिस्तान
एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अलगावादियों को शह देता है, सीमा पार से आतंकियों की खेप भेजता है और भारत पर लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाता है, दूसरी तरफ PoK के लोगों  की आवाज को खामोश करने की साजिश रचता है. अब PoK के लोग पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.

Tags

Advertisement