Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी का आज 32वां दिन, अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, कैश की रहेगी किल्लत

नोटबंदी का आज 32वां दिन, अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, कैश की रहेगी किल्लत

कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का आज 32वां दिन है, फिर भी देश के कई लोगों के पास अभी तक नए 500 और 2000 के नोट नहीं पहुंचे हैं. 32वें दिन भी एटीएम के बहार लगने वाली लाइन की हालत जस की तस बानी हुई है.

Advertisement
  • December 10, 2016 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का आज 32वां दिन है, फिर भी देश के कई लोगों के पास अभी तक नए 500 और 2000 के नोट नहीं पहुंचे हैं. 32वें दिन भी एटीएम के बहार लगने वाली लाइन की हालत जस की तस बानी हुई है.
 
शनिवार, रविवार और सोमवार तक बैंक बंद हैं जिसके कारण लोग और कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे लाइन में लगने के लिए मजबूर हैं. क्योंकि 10 दिसंबर यानी आज इस महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की छुट्टी रहेगी, 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को ईद-ए-मिलाद पर बैंकों में छुट्टी होगी.
 
 
बैंक बंद के कारण शनिवार से सोमवार तक नकद निकासी का सारा दारोमदार एटीएम पर ही रहेगा. बैंकों में रविवार के साथ-साथ दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्‌टी रहती है. बताया जा रहा है कि लगातार तीन दिन छुट्टी पड़ने के कारण बैंकों के एटीएम भी कार्डधारकों की जरूरत पूरा करने में असमर्थ दिख रहे हैं. अब शुक्रवार के बाद सीधे मंगलवार को ही लेनदेन हो सकेगा. परेशानियों से बचने के लिए आप शुक्रवार बैंक और एटीएम चले जाएं  अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
 
नोटबंदी से पहले आम तौर पर छुट्टियों के दौरान एटीएम में नकदी नहीं डाली जाती है. पहले जहां एटीएम में दो से तीन दिन तक एटीएम में नकदी डालनी पड़ती थी, वहां अब नोटबंदी के बाद से हर एटीएम कम से कम दो से तीन बार खाली हो जाता है. इसके बावजूद बाहर खड़े लोगों की कतार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस प्रकार की स्थितियों के मद्देनजर एटीएम में भी नकदी की कमी हो सकती है.

Tags

Advertisement