Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू का पीएम पर कटाक्ष, कहा- मोदी को भारत की नहीं, India की है चिंता

लालू का पीएम पर कटाक्ष, कहा- मोदी को भारत की नहीं, India की है चिंता

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे को लेकर कटाक्ष किया है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को भारत की नहीं इंडिया की चिंता है.

Advertisement
  • December 10, 2016 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे को लेकर कटाक्ष किया है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को भारत की नहीं इंडिया की चिंता है.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी को भारत नहीं, India की चिंता है. 80% भारतीय कृषि से जुड़े हैं, लेकिन मोदी को 2% Indians की चिंता है, जिनकी पूंजी से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है.’
 
 
इससे पहले भी लालू ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘PM के 50 दिन के मोहलत में 22 दिन बाकी हैं. 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुँह छुपाते घूमेंगे?’
 
‘भागते भूत की लंगोटी भली’
लालू ने कहा, ‘भागते भूत की लंगोटी भली. नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख पीएम काला धन का अलाप त्याग, अब #CashlessEconomy के पल्लू में छुप रहे हैं.’
 
विपक्ष लगातार कर रहा है विरोध
बता दें कि नोटबंदी के फैसले के विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. संसद में आए दिन नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, विपक्ष लगातार नोटबंदी के विरोध में हंगामा कर रहा है और पीएम मोदी को संसद में बोलने की मांग कर रहा है. कल भी नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों को 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
 

Tags

Advertisement